Home व्यापार टिकट कैंसिल किया तो डूब जाएगा पूरा पैसा,रेलवे ने बदल दिया नियम….

टिकट कैंसिल किया तो डूब जाएगा पूरा पैसा,रेलवे ने बदल दिया नियम….

0

वंदे भारत एक्सप्रेस की अपार सफलता के बाद अब देश को पहली ‘वंदे भारत स्लीपर’ ट्रेन की सौगात मिल चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में हावड़ा और कामाख्या (गुवाहाटी) के बीच चलने वाली इस पहली स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है. यह ट्रेन सुविधाओं और रफ्तार के मामले में हवाई जहाज को टक्कर देने के लिए तैयार है लेकिन इसमें सफर करने का मन बना रहे यात्रियों को अपनी जेब और प्लानिंग को लेकर अब ज्यादा सतर्क रहना होगा. रेलवे ने इस प्रीमियम ट्रेन के लिए रिफंड और कैंसलेशन के जो नए नियम जारी किए हैं, वे काफी सख्त हैं. अगर आपने टिकट बुक करने में थोड़ी भी जल्दबाजी दिखाई या बाद में प्लान बदला, तो आपको भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है.

टिकट कैंसिल कराने पर जेब पर पड़ेगी भारी मार:- रेलवे बोर्ड द्वारा जारी नए नोटिफिकेशन के मुताबिक, इन नियमों को बेहद कड़ा किया गया है. यात्री के नजरिए से सबसे बड़ी बात यह है कि अगर आप ट्रेन छूटने के निर्धारित समय से 8 घंटे पहले तक टिकट कैंसिल नहीं कराते हैं, तो आपको एक रुपया भी रिफंड नहीं मिलेगा. यानी आपका पूरा किराया डूब जाएगा.

RAC की सुविधा खत्म:- सामान्य ट्रेनों में जब टिकट कन्फर्म नहीं होता, तो आरएसी (RAC) के जरिए कम से कम ट्रेन में चढ़ने और आधी सीट मिलने की गारंटी मिल जाती थी. लेकिन वंदे भारत स्लीपर में रेलवे ने इस व्यवस्था को पूरी तरह समाप्त कर दिया है. इसके अलावा, रेलवे ने यह भी साफ कर दिया है कि इस ट्रेन में हर तरह का कोटा लागू नहीं होगा. मौजूदा निर्देशों के अनुसार, सिर्फ महिलाओं के लिए कोटा, दिव्यांगजन, सीनियर सिटीजन और ड्यूटी पास ही मान्य होंगे. इसके अलावा अन्य किसी भी प्रकार का वीआईपी या सामान्य कोटा इसमें नहीं चलेगा. साथ ही, इस प्रीमियम सर्विस के लिए न्यूनतम किराया दूरी 400 किलोमीटर तय की गई है, यानी आप कम दूरी के लिए भी सफर करेंगे तो आपको चार्ज 400 किलोमीटर का ही देना होगा.

हवाई जहाज जैसी सुविधाएं:- हावड़ा-गुवाहाटी रूट पर शुरू हुई यह ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित (Fully AC) है और इसे ओवरनाइट जर्नी यानी रात के सफर को आरामदायक बनाने के लिए डिजाइन किया गया हैयह ट्रेन इस रूट पर यात्रा के समय को करीब ढाई घंटे तक कम कर देगी. रेलवे का प्रयास है कि यात्रियों को किफायती किराए में एयरलाइन जैसा अनुभव दिया जाए. जिस तरह एयरलाइन्स में टिकट कैंसलेशन के नियम सख्त होते हैं और रिफंड कम मिलता है, कुछ उसी तर्ज पर वंदे भारत स्लीपर के नियम भी बनाए गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here