Home छत्तीसगढ़ अतिक्रमण से आमजन परेशानः कोटा मुख्य मार्ग परसदा मोड पर ठेले और...

अतिक्रमण से आमजन परेशानः कोटा मुख्य मार्ग परसदा मोड पर ठेले और दुकानदारों का अतिक्रमण, लोगों ने हटाने की मांग की

0

बिलासपुर: (कैलाश वस्त्रकार) : परसदा गांव के बीच से निकल रहे कोटा मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे गुमटी संचालकों और हाथ ठेलों का कब्जा दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है, जिससे यहां से वाहन निकलने में परेशानी हो रही है तो वहीं अवैध कब्जे से हादसे भी हो रहे हैं।

स्थानीय लोगों ने समस्या से निजात दिलाए जाने के लिए पंचायत और जिला प्रशासन से मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि, कोटा मुख्य मार्ग में पर गुमटी संचालकों का लगातार कब्जा कर लिया है।और हरे भरे लगे पेड़ को काटकर दुकान का निर्माण किया जा रहा जिसे जिससे पर्यावरण भी प्रभावित हो रहा साथ ही आम जन भी इनका शिकार हो रहे हाल में कोटा रोड में कुछ दिन पहले 2लोगों ने जान गंवा बैठे है ठेल वाले की अवैध कब्जे से मुख्य सड़क दिनों-दिन छोटी होती जा रही है स्थिति यह है कि 20मीटर चौड़ी सड़क परसदा में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here