Home मनोरंजन एक ही दिन में रिकॉर्ड किए थे 28 गाने, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स...

एक ही दिन में रिकॉर्ड किए थे 28 गाने, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है इस सिंगर का नाम..

0

हिंदी सिनेमा के इतिहास में एक से बढ़कर एक सिंगर आए हैं. गुजरे दौर से लेकर अब तक कई सिंगर से अपनी बेहतरीन आवाज के दम पर खास और बड़ी पहचान बनाई है. आज हम आपको 90 के दशक के सबसे मशहूर गायकों में से एक के बारे में बताने जा रहे हैं. इस सिंगर ने अपनी मखमली और सुरीली आवाज से हर दिल पर राज किया और आज भी वो लोगों के पसंदीदा बने हुए हैं. ये दिग्गज सिंगर हैं कुमार सानू.संगीत की फील्ड में कुमार सानू का नाम बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है. कुमार सानू कई फैंस के लिए न सिर्फ एक आवाज बल्कि एक एहसास हैं. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में जन्मे कुमार सानू, अक्षय कुमार से लेकर शारुख खान और ऋषि कपूर तक, कई बड़े सुपरस्टार की आवाज बने हैं. हजारों गानों को अपनी आवाज देने वाले कुमार ने एक खास रिकॉर्ड भी बनाया है और इसके लिए उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज किया गया था.

कुमार सानू ने बदला था नाम:- कुमार सानू का जन्म 20 अक्टूबर 1957 को कोलकाता में हुआ था. उनका नाम केदारनाथ भट्टाचार्य था. लेकिन, उनका नाम म्यूजिक डायरेक्टर्स की जोड़ी कल्याण-आनंद ने बदल दिया था. कुमार ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था, ”कल्याण जी और आनंद जी का मानना था कि बंगाली गायक हिंदी या उर्दू गाने नहीं गा सकते हैं.”

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है नाम:- ये बंधन तो, चुरा के दिल मेरा, मुझसे मोहब्बत का इजहार, तू कौन है तेरा नाम क्या, कितनी हसरत है, परदेसी परदेसी, लड़की बड़ी अनजानी है सहित तमाम बेहतरीन गानों को अपनी आवाज देने वाले कुमार ने साल 1993 में एक खास रिकॉर्ड बनाया था. इस साल उन्होंने एक ही दिन में 28 गाने रिकॉर्ड किए थे और इसके लिए दिग्गज गायक का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here