Home छत्तीसगढ़ रबी बीज उत्पादन को बढ़ावा: किसानों के पंजीयन की तिथि 31 जनवरी...

रबी बीज उत्पादन को बढ़ावा: किसानों के पंजीयन की तिथि 31 जनवरी तक बढ़ी

0

रायपुर, 28 जनवरी 2026 : देश में कृषि को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए रबी वर्ष 2025-26 के बीज उत्पादन कार्यक्रम अंतर्गत किसानों के पंजीयन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड द्वारा किसानों की मांग को ध्यान में रखते हुए पंजीयन की अंतिम तिथि अब 31 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है।

पूर्व में इस कार्यक्रम के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2026 तय की गई थी। किंतु वर्तमान में किसान खरीफ फसलों के उपार्जन एवं धान खरीदी कार्यों में व्यस्त होने के कारण बड़ी संख्या में पंजीयन नहीं करा पाए थे। इसे देखते हुए किसानों द्वारा पंजीयन अवधि बढ़ाने का आग्रह किया गया, जिस पर सकारात्मक निर्णय लिया गया।

रबी 2025-26 के बीज उत्पादन कार्यक्रम के अंतर्गत लक्ष्य के अनुसार प्रजनक, आधार एवं प्रमाणित-1 श्रेणी के उन्नत बीजों का उत्पादन किया जाना है। इस योजना के माध्यम से किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराने के साथ-साथ बीज उत्पादन के क्षेत्र में उनकी सीधी भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।

छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड तथा जैविक प्रमाणीकरण संस्था, रायपुर के माध्यम से संचालित यह कार्यक्रम किसानों को स्वयं उत्पादित कच्चे बीज को उन्नत बीज के रूप में विकसित करने का अवसर प्रदान करता है, जिससे उनकी आय में वृद्धि के साथ ही कृषि व्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, पंजीयन तिथि में वृद्धि से अधिक संख्या में किसान इस कार्यक्रम से जुड़ सकेंगे, जिससे रबी फसलों की गुणवत्ता, उत्पादकता और बीजों की उपलब्धता में उल्लेखनीय सुधार होने की संभावना है।

निगम द्वारा प्रदेश के समस्त किसानों से अपील की गई है कि वे रबी वर्ष 2025-26 के बीज उत्पादन कार्यक्रम के अंतर्गत अधिक से अधिक क्षेत्र का पंजीयन कराएँ और आत्मनिर्भर भारत अभियान में सहभागी बनें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here