Home छत्तीसगढ़ उसालपुर बना विजेता कौड़ियां प्रीमियम लीग 2026 क्रिकेट प्रतियोगिता का

उसालपुर बना विजेता कौड़ियां प्रीमियम लीग 2026 क्रिकेट प्रतियोगिता का

0

बिलासपुर: स्व. श्री अर्जुन प्रसाद कुस्त्रकार कि स्मृती के तत्वाधान में आयोजित कौड़िया प्रीमियर लीग 2026 क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन सोमवार 26 जनवरी को सम्पन्न हुआ प्रतियोगिता में कुल 16 टीम ने एन्ट्री लिया जिसमें उसालपुर और कौड़ियां कि टीम फाइनल पहुंची थी फाइनल मैच में उस्लापूर, विजेता और उप विजेता कौड़ियां महाकाल की टीम हुई समापन की समारोह के मुख्य अतिथि कौड़ियां सरपंच श्रीमती अनिता साहू, विवेक वस्त्रकार, राकेश वस्त्रकार आशीष श्रीवास रामकुमार कैवर्त रामकिशोर खांडेकर, रोहित सुर्यवंशी N.T.P.C. के चीफ गेस्ट के रूप में HOP. सर व अन्य उपस्थित थे। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 22,000 व ट्राफी द्वितीय पुरस्कार 10.000एवं टॉफी तृतीय पुरस्कार 5000 व ट्रॉफी, चतुर्थ पुरस्कार 3,000 व ट्रॉफी इनामी राशि शामिल था। जिसमें प्रथम स्थान पर उस्लापुर कि टीम द्वितीय स्थान पर कौड़ियां तृतीय स्थान पर पीपरदा व चतुर्थ स्थान पर दरीघाट कि टीम रही। इस प्रतियोगिता में समस्त ग्राम वासी कौड़ियां का विशेष सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here