
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विमान दुर्घटना में अजित पवार के निधन की खबर पर दुख जताते हुए एक्स पर पोस्ट डाला था. अजित पवार और चार अन्य लोगों की बुधवार सुबह पुणे जिले के बारामती के पास विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पोस्ट में क्या लिखा था:- प्रधानमंत्री मोदी ने अजित पवार की विमान हादसे में मौत पर दुख जताते हुए एक्स पर सुबह एक पोस्ट डाला था. जिसमें उन्होंने लिखा- अजित पवार जननेता थे और उनका जमीनी स्तर पर गहरा जुड़ाव था. महाराष्ट्र की जनता की सेवा में वह हमेशा समर्पित रहे और एक परिश्रमी नेता के रूप में उनका व्यापक सम्मान था. प्रशासनिक मामलों की उनकी समझ तथा गरीबों और वंचितों को सशक्त बनाने के प्रति उनका समर्पण भी उल्लेखनीय था. उनकी असामयिक मृत्यु से बेहद दुखी और स्तब्ध हूं. उनके परिवार और उनके असंख्य समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ओम शांति. प्रधानमंत्री ने मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट में अजित पवार के साथ अपनी तस्वीर भी साझा की.
सुबह आठ बजकर 50 मिनट पर अजित पवार का विमान हुआ क्रैश:- अजित पवार के विमान ने मुंबई से सुबह आठ बजकर 10 मिनट पर उड़ान भरी थी. सुबह करीब आठ बजकर 45 मिनट पर विमान रडार की पहुंच से गायब हो गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि विमान सुबह आठ बजकर 50 मिनट पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ. विमान में पवार समेत पांच लोग सवार थे. हादसे में सभी की मौत हो गई. अजित दादा पांच फरवरी को होने वाले जिला परिषद चुनाव के प्रचार अभियान के तहत जनसभाओं को संबोधित करने के लिए मुंबई से बारामती जा रहे थे.



