
नई दिल्ली : हिंदी सिनेमा जगत में कई कलाकार ऐसे रहे हैं, जिन्होंने डेब्यू शानदार किया, लंबे समय तक बड़े पर्दे पर धाक जमाई, लेकिन फिर उनके करियर में एक ऐसा मोड़ आया कि वह सालों तक काम के लिए तरसते रहे। कोई और अभिनेता हो तो इतना ध्यान नहीं जाता।
लेकिन वह एक्टर हिंदी सिनेमा पर लगभग 6 दशक राज करने वाले सुपरस्टार का बेटा हो तो चर्चा होनी बनती है। आज 27 जनवरी को वह एक्टर अपना 57वां जन्मदिन मना रहा है। ऐसे में आइए जानते हैं कि वह फिल्म कलाकार कौन है।
4 साल काम के लिए तरसा ये एक्टरजिस अभिनेता के बारे में इस लेख में जिक्र किया जा रहा है, उन्होंने 1995 में आई फिल्म बरसात से हिंदी सिनेमा में लीड एक्टर के तौर पर डेब्यू किया। फिल्म ठीकठाक चली और एक स्टार किड के तौर पर एक्टर की निकल पड़ी। इसके बाद उस कलाकार ने बैक टू बैक हिट मूवीज देकर फैमिली की लेगेसी को आगे बढ़ाया। इस एक्टर के पिता, बड़े भाई और सौतेली मां भी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम रहे हैं।
अब तो आप समझ ही गए होंगे कि यहां बात सुपरस्टार बॉबी देओल के बारे में की जा रही हैं। जी हां आज बॉबी का जन्मदिन मनाया जा रहा है। इस आधार पर हम आपको उनसे जुड़ा एक रोचक किस्सा बताने जा रहे हैं, जब साल 2013 से लेकर 2017 तक बॉबी देओल के पास काम नहीं था और वह एकदम खाली बैठे रहे।
4 साल तक लंबा इंतजार करने के बाद बॉबी देओल को सलमान खान ने फिल्म रेस 3 के जरिए कमबैक कराने में हेल्प की, लेकिन कमर्शियल तौर पर उनकी ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। बॉबी ने हार नहीं मानी और ओटीटी प्लेटफॉर्म की तरफ रुख किया।



