Home छत्तीसगढ़ ग्रामीणों को स्वस्थ व गांव को स्वच्छ रखने की दिशा में किया...

ग्रामीणों को स्वस्थ व गांव को स्वच्छ रखने की दिशा में किया कार्य: भामिनी

0

महासमुंद: ग्राम पंचायत बेलसोंडा में श्री विवेकानंद सेवा संस्थान द्वारा गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच एवं भाजपा पिछड़ा मोर्चा की जिला मंत्री श्रीमती भामिनी पोखन चंद्राकर रही। कार्यक्रम के माध्यम से संस्थान ने जनजागरण तथा विद्यार्थियों मे देशप्रेम की भावना जगाना पौधरोपण पर प्रकाश डालना, बुजुर्गों क़ो सम्मान तथा पौधरोपण हेतु सहयोग किए लोगो क़ो सम्मानित करके उनको प्रोत्साहित करना रहा। मुख्य अतिथि श्रीमती भामिनी पोखन चंद्राकर ने बच्चों क़ो आगामी वार्षिक परीक्षा हेतु तैयारी करना, नवयुवकों क़ो पौधरोपण हेतु प्रेरित करना तथा बुजुर्गों क़ो अपनी उम्र के हिसाब से खानपान पर ध्यान देने के लिए बताया। श्रीमती चंद्राकर ने कहा वे पिछले पाँच वर्षों में गाँव क़ो स्वच्छ तथा जनता क़ो स्वस्थ रखने की दिशा मे कार्य किया। जिसका परिणाम यह है कि पिछले कार्यकाल क़ो हरित कार्यकाल के नाम से भी जाना जाता है। तथा इस कार्य के लिए उन्होंने विवेकानंद सेवा संस्थान क़ो प्रेरणास्रोत बताते हुए सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते किया। लोगों से खुशी के मौके पर पोधरोपण करने की अपील की। श्रीमती चंद्राकर ने लोगो क़ो मनरेगा के बदले वीबीजीरामजी योजना की जानकारी दी। पीएम नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शी सोच से ग्रामीणों को अब 125 दिन की रोजगार आजीविका की गारंटी बताई। कार्यक्रम मे श्रीमती चंद्राकर के साथ पूर्व पंच प्रकाश साहू, त्रिवेणी चंद्राकर उपस्थित रही। श्रीमती चंद्राकर ने संस्थान के अध्यक्ष शत्रुघ्न साहू, कोषाध्यक्ष उदेराम साहू, उपाध्यक्ष यज्ञ देवांगन तथा संयोजक गिरधारी लाल धीवर, तेजराम धीवर, गणेशवर साहू,प्रेम साहू, सनत धीवर, प्रकाश चंद्राकर के साथ साथ सभी सदस्यों क़ो पूरे जोरशोर के साथ पौधरोपण कार्य क़ो एक मिशन का रूप देने आर्थिक से सहयोग हेतु सभी को प्रोत्साहित कर सम्मानित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here