

कोरिया: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेशा चौबे एवं एसडीओपी राजेश साहू के द्वारा थाना बैकुंठपुर पुलिस स्टाफ के साथ बैकुंठपुर क्षेत्र अंतर्गत स्थित बैंकों का सुरक्षागत दृष्टि से औचक निरीक्षण किया गया। जहां पर सोसाइटी बैंक में लोगों की अत्यधिक भीड़ थीं। उपस्थित लोगों को टोकन के अनुसार लाइन पर खड़े रहने की समझाइए दिया गया एवं गार्ड को वर्दी में रहने एवं ग्राहकों को लाइन में सुरक्षित खड़ा करवाने हेतु निर्देशित किया गया गया। बैंक में आए हुए समस्त ग्राहकों को भी समझाइए दिया गया कि अपने पैसे को संभाल कर सुरक्षित रखें ।

पंजाब नेशनल बैंक का औचक निरीक्षण के दौरान बैंक में गार्ड नहीं पाया गया। ग्राहकों से पूछे जाने पर सभी ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक में ग्राहकों का खास ध्यान दिया जाता है खासकर वरिष्ठ सिटीजन का अलग काउंटर बना हुआ है।

इसी प्रकार सेंट्रल बैंक में गार्ड उपलब्ध नहीं होना पाया गया। सीसीटीवी चालू हालत में पाया गया। मैनेजर को समझाइए दिया गया कि गार्ड के लिए प्रतिवेदन भेजें एवं ऊपर के अधिकारियों से बात कर गार्ड मौजूद रखें , पूर्व में सेंट्रल बैंक के सामने से लूट की घटनाएं हुई थी जिस वजह से बैंक को आवश्यक रूप से गार्ड रखने की हिदायत दिया गया । थाना प्रभारी कोतवाली बैकुंठपुर एवं यातायात प्रभारी बैकुंठपुर को लगातार सघन पेट्रोलिंग करने व बेतरतीब खड़ी वाहनों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।



