
कोरबा : जिले में ब्रिज का 30 टन लोहा चुराने के बाद अब चोर रेलवे पटरी का लोहा काटकर ले गए है। चोरों ने पिछले कुछ दिनों में 2 करोड़ के रेलवे सामान की चोरी की है। इनमें पटरी समेत लोहे की प्लेट और हैवी मशीनरी शामिल है।
मामला बांकी मोंगरा और कटघोरा थाना क्षेत्र का है। एक प्राइवेट कंपनी उरगा से पेंड्रा तक 140 किलोमीटर में पटरी बिछाने का काम कर रही है। इसी बीच कुसमुंडा से कुचेना जटगा 60-65 किलोमीटर के रेंज में करोड़ों के सामान गायब मिले। चोरी की वारदात अलग-अलग दिनों में हुई है। शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि जिले में 17 जनवरी को ब्रिज की चोरी हुई थी, जिसके 10 आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
पुलिस के मुताबिक, गेवरा-पेंड्रा नई रेल लाइन परियोजना से करीब दो करोड़ रुपये की रेल सामग्री चोरी हुई है। यह रेल लाइन शिवाकृति प्राइवेट कंपनी द्वारा बिछाई जा रही है। कंपनी प्रबंधन ने बांकी मोंगरा और कटघोरा थानों में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।



