
नई दिल्ली : द केरला स्टोरी भारत की सबसे ज्यादा विवादों वाली फिल्म रही। मूवी में खासतौर से महिलाओं के धर्मांतरण और उनके आईएसआईएस (ISIS) में शामिल होने की बात कही गई जोकि रियल लाइफ घटनाओं से प्रेरित बताई गई। हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है इसके बारे में कोई षुष्टि नहीं है।
कब रिलीज होगी फिल्म?सीक्वल में दर्शकों को ‘द केरल स्टोरी’ से आगे की कहानी दिखाई जाएगी। इससे टीजर की रिलीज डेट भी आ गई है, जो 30 जनवरी को रिलीज होगा। पार्ट 2 का नाम ‘द केरल स्टोरी 2: गोज बियॉन्ड! (The Kerala Story 2 Goes Beyond) रखा गया है।
कौन-कौन एक्टर्स हैं शामिलसुदीप्तो सेन की जगह इस बार पार्ट 2 की कमान कामाख्या नारायण सिंह ने संभाली है। ‘द केरल स्टोरी 2’ फिल्म, 27 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस बार फिल्म में नए एक्टर्स को शामिल किया गया है जिनमें उल्का गुप्ता, अदिति भाटिया और ऐश्वर्या ओझा शामिल हैं।



