
बैकुंठपुर /कोरिया : गत दिवस गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला इकाई कोरिया के अध्यक्ष व सैकड़ो किसानों सहित मिलकर किसान हित में कलेक्टर कोरिया को ज्ञापन सोपा गया, जिला अध्यक्ष ने किसानों के हित में अधिकारीयों को समय-समय पर धान खरीदी केंद्र में हो रहे किसानों की समस्या को लेकर पार्टी के वरिष्ठ कार्य कर्ता अवगत कराते रहे हैं, किंतु आज हजारों किसान रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय की ओर जा रहे थे लेकिन पुलिस प्रशासन की चौकन्ना व्यवस्था होने पर बैकुंठपुर नाका में बैरिकेड लगाकर सभी किसानों को रोक दिया गया।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने धान खरीदी की समय सीमा बढ़ाना, किसानों के रकबा कटने को लेकर रकबा बढ़ाने के लिए ज्ञापन में बात उल्लेख की है, किसानों ने बताया कि धान खरीदी केंद्र में हमाली का पैसा एवं धान 500 ग्राम से 600 ग्राम अधिक लिया गया है, उसे पर रोक लगाने के लिए ज्ञापन में उल्लेख किया है किसानों ने बताया कि हमाली का रुपए किसानों से लिया गया है उक्त रुपए को वापस दिलाने की बात कही है। किसानों ने बैंक की समस्या देखते हुए सहकारी बैंक पटना और बचरा पौड़ी में खोले जाने की मांग की है ज्ञापन पर यह भी उल्लेख किया गया है अन्य समस्या को लेकर जिला प्रशासन ग्राम पंचायत में शिविर लगाकर फौती नामांतरण जैसे समस्याओं को निराकरण करने की मांग की है और खरीदी केंद्र की शिकायत की कार्रवाई किया जाने का उल्लेख है किसानों ने कहा है कि 15 दिवस के अंदर हमारी मांग पर कार्यवाही नहीं होती है तो गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना पर बैठने के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।



