Home छत्तीसगढ़ पंचायत आम निर्वाचन- पहले चरण का मतदान हुआ सम्पन्न, कोई जीता कोई...

पंचायत आम निर्वाचन- पहले चरण का मतदान हुआ सम्पन्न, कोई जीता कोई हारा

0

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर : जंप क्षेत्र के 71 ग्राम पंचायतों में पहले चरण का आम चुनाव 17 फरवरी को सम्पन्न हुआ। बनाये गये सभी पोलिंग बूथों में शांति प्रिय तरीके से मतदान हुआ। मतदान केन्द्रों में सबेरे से मतदाताओं की भीड़ देखी गई। मतदाता कतारबद्ध होकर मताधिकार का प्रयोग करते हुयेअपने पसंदीदा पंच सरपंच तथा बीडीसी डीडीसी उम्मीदवारो के चुनाव चिन्ह पर मोहर लगा कर वोट डाले। निर्धारित समय दिन के 3 बजे तक मतदान किया जाना था लेकिन कुछ पोलिंग बूथों में मतदाताओं की संख्या अधिक होने तथा लेट लतीफ़ बूथ तक पहुंचने कारण देर शाम तक वोट डाले गये। बाद इसके चुनाव आयोग के दिशा निर्देश पर बनाये गये सभी सातों सेक्टर के पोलिंग बूथ में तत्काल वोटों की गिनती भी शुरू की गई। सभी जीतने हारने वाले उम्मीदवारों के रूझान आने शुरू हो गये। ब्लाक मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम पंचायत जूनाडीह में पूर्व सरपंच उर्मिला तिग्गा ने अपने प्रतिद्वंद्वीयो को हराकर 184 वोट से चुनाव जीत लिया है। पंचों में वार्ड क्रमांक 01 से रोशनआरा 02 स्वप्निल शर्मा 03उमा देवी 04नाजरीन खातून05 चंदर मझावर 06 तारा सारथी

07 भाग्यवती 08 जुगमती मझावर 09 से पली मिंज एवं वार्ड नंबर 10 से सुरेंद्र कुमार विजयी रहे। ग्राम पंचायत कटकोना पोलिंग बूथ में ग्राम अमेरा से विस्थापित हुये 94 मतदाताओं को कटकोना वासियों ने मतदान करने से रोका। विधायक राजेश अग्रवाल मौके पर पहुंचे और इसे प्रशासनिक चूक बताते हुये मामले को शांत कराया। दरअसल 94 मतदाता ग्राम पंचायत अमेरा के निवासी थे कटकोना मतदाता सूची में भी नाम दर्ज है ।लेकिन अमेरा खुली खदान में जमीन फंस जाने कारण ये सभी विस्थापितो में शामिल हैं और दूसरे ग्राम पंचायतों में निवासरत है।

कटकोना वासियों ने इन विस्थापित वोटरों के वोट डालने पर एतराज जाहिर किया इसी को लेकर विवाद की स्थिति बनी। मामला शांत भी हुआ लेकिन विस्थापित मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके या नहीं स्पष्ट नहीं हो सका है।खबर लिखे जाने तक क्षेत्र से पंच, सरपंच एवं जंप सदस्य जिला पंचायत सदस्यो के जीत हार का रूझान आता रहा है । पीठासीन अधिकारियों द्वारा सूची एवं प्रमाण पत्र जारी किए जाने के बाद ही सभी ग्राम पंचायतों से नवनिर्वाचित पंच सरपंच तथा जंप सदस्य के नाम स्पष्ट हो सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here