Home व्यापार बिना सैलून जाए पाएं शानदार ट्रेडिशनल हेयरस्टाइल, घर पर ही बनाएं पार्लर...

बिना सैलून जाए पाएं शानदार ट्रेडिशनल हेयरस्टाइल, घर पर ही बनाएं पार्लर जैसा स्टाइलिश लुक

0

र महिला चाहती है कि किसी भी त्यौहार या खास मौके पर वह सबसे निखरी और ग्रेसफुल दिखे। तीज-करवाचौथ से लेकर शादी-ब्याह जैसे अवसरों पर जब साड़ी, लहंगा या अनारकली पहनकर तैयार होते हैं, तो पूरा लुक तभी परफेक्ट माना जाता है जब हेयरस्टाइल भी उसी के अनुरूप खूबसूरती से सेट किया जाए।

अक्सर लगता है कि सुंदर हेयरस्टाइल के लिए सैलून जाना ही एकमात्र विकल्प है, लेकिन सच यह है कि घर पर भी आप आसानी से पार्लर जैसा फिनिश पा सकती हैं।

बस थोड़ी-सी क्रिएटिविटी और सही स्टाइलिंग तकनीक जानना जरूरी है। आज हम आपको कुछ बेहद आसान, फिर भी ट्रेंडी और रॉयल हेयरस्टाइल्स बता रहे हैं, जिन्हें आप किसी भी ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ ट्राई कर सकती हैं और अपना लुक और भी रिच बना सकती हैं।

घर पर बनाएं ये ट्रेडिशनल और खूबसूरत हेयरस्टाइल्स

1. गोटा पट्टी ब्रेड – सिंपल चोटी में दें फेस्टिव ट्विस्ट

यदि आप अपनी सामान्य चोटी को थोड़ा फैंसी बनाना चाहती हैं, तो गोटा पट्टी एक बेहतरीन विकल्प है।

बस अपनी पसंद की गोटा पट्टी लें और उसे चोटी में हल्के-हल्के लपेटते जाएँ।

हेयर सीरम लगाकर चोटी बनाने से बाल स्मूथ दिखेंगे और फ्रिज़ नहीं होगा।

यह हेयरस्टाइल साड़ी, सूट, लहंगा-हर आउटफिट के साथ खूबसूरत लगता है और तुरंत फेस्टिव वाइब दे देता है।

2. ओपन हेयर विद साइड ब्रेड – मॉडर्न और एलिगेंट कॉम्बिनेशन

अगर आप खुले बाल पसंद करती हैं लेकिन हल्का-सा एक्सपेरिमेंट भी चाहती हैं, तो यह स्टाइल आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है।

आगे की एक साइड से पतली-सी ब्रेड बनाएं और उसे पीछे टक कर दें।

बाकी बालों को हल्का वेवी या कर्ल्ड लुक दे दें।

चेहरे के आसपास कुछ स्ट्रैंड्स छोड़ दें, इससे चेहरा और भी निखरकर सामने आता है।

यह स्टाइल ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों का शानदार मिक्स है।

3. फ्लावर बन – बन में जोड़ें ग्रेस और ट्रेडिशन

बन हेयरस्टाइल जितना सॉफिस्टिकेटेड लगता है, उतना ही आसान बनाना भी है।

अपने बालों का स्लीक या मेसी बन तैयार करें।

फिर उसे गजरे, गुलाब या किसी भी आर्टिफिशियल फ्लावर एक्सेसरी से डेकोरेट करें।

सीरम लगाने से बन स्मूथ बनेगा और स्टाइल लंबे समय तक सेट रहेगा।

यह हेयरस्टाइल खास मौके पर आपके पूरे लुक में शाही स्पर्श जोड़ देता है।

4. मेसी ब्रेड – पतले बालों को दें वॉल्यूमिनस लुक

यदि आपके बाल कम घने हैं, तो मेसी ब्रेड एक बढ़िया ऑप्शन है।

हल्का बैककॉम्ब करके वॉल्यूम बनाएं।

ढीली चोटी बनाएं और उसे हल्के हाथों से खींचकर मेसी लुक दें।

अंत में हेयर स्प्रे करके सेट कर लें।

यह हेयरस्टाइल स्टाइलिश भी लगता है और बालों को ज्यादा भरा हुआ भी दिखाता है।

5. हाफ ओपन हेयरस्टाइल – कम समय में पाएं क्लासी हेयर लुक

जब समय कम हो और जल्दी तैयार होना हो, तब यह हेयरस्टाइल सबसे आसान और सुरक्षित विकल्प है।

दोनों साइड से थोड़े-से बाल लें और पीछे क्लचर, पिन या स्टाइलिश क्लिप से फिक्स कर दें।

चाहें तो बालों में हल्की स्ट्रेटनिंग या कर्ल्स डाल लें।

चेहरे के पास कुछ सॉफ्ट स्ट्रैंड्स छोड़ने से लुक और भी नैचुरल और खूबसूरत दिखता है।

यह हेयरस्टाइल हर उम्र और हर आउटफिट पर शानदार लगता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here