
बॉलीवुड की दुनिया से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. अपनी आवाज से करोड़ों दिलों पर राज करने वाले अरिजीत सिंह ने फिल्मों के लिए गाना गाने से दूरी बनाने का फैसला कर लिया है. जैसे ही उन्होंने प्लेबैक सिंगिंग छोड़ने का ऐलान किया, फैंस के मन में सवाल उठने लगे कि आखिर अरिजीत ने ऐसा क्यों किया और आगे उनकी जिंदगी का प्लान क्या है. अब इस पर फिल्ममेकर अनुराग बसु ने खुलकर बात की है.
अरिजीत के फैसले से हैरान नहीं हुए बसु:- एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान अनुराग बसु ने कहा कि भले ही दुनिया के लिए अरिजीत का यह फैसला चौंकाने वाला हो, लेकिन उन्हें इसमें कुछ भी अजीब नहीं लगा. वह अरिजीत को काफी समय से जानते हैं और मानते हैं कि वह सिर्फ एक सिंगर नहीं, बल्कि बहुत कुछ करने की चाह रखने वाले इंसान हैं. उनके मुताबिक, अरिजीत बेहद टैलेंटेड हैं और जिंदगी को सिर्फ गानों तक सीमित नहीं रखना चाहते.
ये करना चाहते हैं अरिजीत:- अनुराग बसु ने यह भी बताया कि अरिजीत का झुकाव फिल्ममेकिंग की तरफ काफी पहले से रहा है. जब वह ‘बर्फी’ बना रहे थे, तब अरिजीत ने उनके साथ असिस्टेंट के तौर पर काम करने की इच्छा जताई थी. इसके अलावा अरिजीत बच्चों के लिए स्कूल खोलना चाहते हैं और उनके साथ वक्त बिताना भी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है. यही वजह है कि आने वाले समय में लोग अरिजीत को एक बिल्कुल नए रोल में देखेंगे.
अपनी हिंदी फिल्म पर काम शुरू कर चुके हैं अरिजीत:- इतना ही नहीं, अरिजीत अब अपनी पहली हिंदी फिल्म पर भी काम शुरू कर चुके हैं. यह एक जंगल एडवेंचर फिल्म है, जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग शांतिनिकेतन में चल रही है और इसकी कहानी अरिजीत ने अपनी पत्नी कोयल सिंह के साथ मिलकर लिखी है. अपने रिटायरमेंट पोस्ट में अरिजीत ने नए साल की शुभकामनाएं देते हुए फैंस का शुक्रिया अदा किया और साफ कहा कि वह अब प्लेबैक सिंगर के तौर पर कोई नया काम नहीं लेंगे, लेकिन यह सफर उनके लिए हमेशा खास रहेगा.



