Home मनोरंजन ‘बॉर्डर 2’ की रफ्तार हुई धीमी, छठवें दिन की इतने करोड़ की...

‘बॉर्डर 2’ की रफ्तार हुई धीमी, छठवें दिन की इतने करोड़ की कमाई; वीकेंड पर फिर मचाएगी धमाल?

0

सनी देओल की एक्शन वॉर ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर 2’ रिलीज के दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। फिल्म हर दिन कमाई के नए-नए रिकॉर्ड बना रही है। 5 दिनों में ‘बॉर्डर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ के आंकड़े को छू लिया था। अब फिल्म के छठवें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। इसकी कमाई में गिरावट जरूर आई है, लेकिन फिल्म का शानदार प्रदर्शन जारी है। 29 साल बाद दर्शकों को बड़े पर्दे पर ‘बॉर्डर’ का सीक्वल देखने का मौका मिल रहा है। जे.पी. दत्ता की 1997 में आई ‘बॉर्डर’ एक आइकॉनिक फिल्म है और इससे फैंस के इमोशन जुड़े हैं। वहीं इमोशन लेकर लोग ‘बॉर्डर 2’ देखने थिएटर में खींचे चले आ रहे हैं। फिल्म लोगों की उम्मीदों पर खरी भी उतर रही है।

छठे दिन कैसा रहा फिल्म का हाल:- ‘बॉर्डर 2’ रिलीज के दिन से ही खूब नोट छापती नजर आ रही है। रिपब्लिक डे की छुट्टी के चलते फिल्म को मिले लॉन्ग वीकेंड का फायदा भरपूर मिला। हालांकि वर्किंग दिनों में इसकी कमाई में कुछ कमी जरूर देखने को मिल रही है। बात छठवें दिन यानी बुधवार (28 जनवरी) की करें तो फिल्म ने ठीक-ठाक परफॉर्म किया। फिल्म ने छठवें दिन 13 करोड़ की कमाई की है। इससे पहले मंगलवार (27 जनवरी) को फिल्म ने 20 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं, गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के दिन ‘बॉर्डर 2’ ने 59 करोड़ का जबरदस्त कलेक्शन किया था। इससे पहले रविवार (25 जनवरी) को इसने 54.5 करोड़, शनिवार (24 जनवरी) को 36.5 करोड़ और पहले दिन शुक्रवार (23 करोड़) को 30 करोड़ की कमाई की थी।

वीकेंड से फिर उम्मीदें:-इसके साथ ही फिल्म ने छह दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 213 करोड़ रुपये कमा डाले हैं। वर्किंग डे पर फिल्म की रफ्तार भले ही थोड़ी धीमी रह सकती है, लेकिन वीकेंड आने पर इसकी कमाई में फिर उछाल आने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here