Home व्यापार बढ़ सकते हैं सीमेंट के दाम, इस साल महंगा होगा घर बनाना,कितना...

बढ़ सकते हैं सीमेंट के दाम, इस साल महंगा होगा घर बनाना,कितना होगा असर?

0

सीमेंट उद्योग में साल 2026 की पहली तिमाही में कीमतों में तेज बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. इसकी वजह मौसम के हिसाब से मजबूत मांग और बड़ी क्षमता बढ़ोतरी का असर देर से पड़ना बताया गया है. यह बात HSBC ग्लोबल इन्वेस्टमेंट रिसर्च की एक रिपोर्ट में कही गई है. रिपोर्ट में कहा गया है, हमें उम्मीद है कि साल 2026 की पहली तिमाही में सीमेंट उद्योग बड़ी कीमत बढ़ोतरी करेगा और मजबूत मौसमी मांग की वजह से इन बढ़ोतरी का कुछ असर बाजार में आसानी से समा जाएगा.

उद्योग के लिए सुस्त रहा पिछला साल:-साल 2025 का दूसरा हिस्सा सीमेंट सेक्टर के लिए कमजोर रहा. इस दौरान कीमतें बढ़ाने की क्षमता कम रही और रियलाइजेशन भी सुस्त रहा. इसे निराशाजनक बताया गया, जिसकी मुख्य वजह मौसम से जुड़ी रुकावटें और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर सरकारी खर्च में धीमापन रहा. आगे की बात करें तो मांग की रफ्तार कोविड के बाद की तेज बढ़त के मुकाबले अब सामान्य रहने की उम्मीद है.

बिक्री बढ़ने से बेहतर होगी स्थिति:- HSBC का मानना है कि दिसंबर तिमाही कमजोर रह सकती है, खासकर पूर्वी और दक्षिणी क्षेत्रों में कीमतों में गिरावट की वजह से. लागत से जुड़ा दबाव भी मुनाफे पर असर डाल सकता है. पेट कोक (Pet Coke) की कीमतों में संभावित बढ़ोतरी से इनपुट लागत बढ़ सकती है. हालांकि, ये दबाव अस्थायी होंगे और आने वाली तिमाहियों में कीमतें सुधरने और बिक्री बढ़ने से स्थिति बेहतर होगी.

कीमत बढ़ाने का प्रक्रिया शुरू:- रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि सीमेंट कंपनियों ने प्रमुख बाजारों में कीमतें बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. सीमेंट कंपनियों ने दक्षिण और पूर्वी भारत में दिसंबर के अंत या जनवरी की शुरुआत में कीमतें बढ़ाई हैं या जनवरी के दौरान बढ़ाने की संभावना है. हालांकि सभी घोषित कीमत बढ़ोतरी पूरी तरह लागू होंगी, इसकी उम्मीद नहीं है, लेकिन कुछ बढ़ोतरी जरूर असर दिखाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here