Home देश दिल्ली में 137 मोहल्ला क्लीनिक पर लगेगा ताला, रेखा सरकार ने क्यों...

दिल्ली में 137 मोहल्ला क्लीनिक पर लगेगा ताला, रेखा सरकार ने क्यों लिया ये फैसला?

0

दिल्ली में जल्दी ही 137 और मोहल्ला क्लीनिक बंद हो जाएंगे. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय ने सभी जिलों के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं. दिल्ली सरकार का कहना है कि पूरी दिल्ली में तकरीबन 1100 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों खोले जाएंगे. अभी तक 319 खोले जा चुके हैं. इसी के चलते मोहल्ला क्लीनिक बंद किए जा रहे हैं. आम आदमी पार्टी की सरकार में दिल्ली में 540 मोहल्ला क्लीनिक खोले गए थे. लेकिन, अब धीरे धीरे उनकी जगह आयुष्मान आरोग्य मंदिर ले रहे हैं. मोहल्ला क्लीनिक दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने 2015 में सभी लोगों को हेल्थ-केयर सुविधाएं उपलब्ध कराने के मकसद से शुरू किए गए थे.

137 क्लिनिक में से 101 पोर्टा केबिन में:- अधिकारियों के मुताबिक, क्लोजर के बारे में फैसला डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेज (DGHS) के मोहल्ला क्लिनिक सेल ने सभी जिलों के चीफ डिस्ट्रिक्ट मेडिकल ऑफिसर्स (CDMO) को बताया. बंद होने वाले 137 क्लिनिक में से 101 पोर्टा केबिन में चलते हैं. इनमें से 30 किराए की जगहों पर, पांच सरकारी इमारतों में और एक प्राइवेट बिल्डिंग में बिना किराए के चलता है.

81 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन:- अधिकारियों ने कहा कि जैसे-जैसे आयुष्मान आरोग्य मंदिर नेटवर्क बढ़ेगा, बाकी क्लिनिक भी भविष्य में बंद किए जा सकते हैं. इस बीच, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को दिल्ली भर में 81 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया. इससे शहर में ऐसे प्राइमरी हेल्थ केयर सेंटर की कुल संख्या 319 हो गई है. मोहल्ला क्लिनिक यूनियन के प्रेसिडेंट जितेंद्र कुमार ने एक बयान में जानकारी दी थी कि जनता दरबार के दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने हमें भरोसा दिलाया था कि सभी मौजूदा मोहल्ला क्लिनिक स्टाफ को बिना किसी इंटरव्यू के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में एडजस्ट किया जाएगा. लेकिन, उस भरोसे के उलटा सरकार ने मौजूदा मोहल्ला क्लिनिक कर्मचारियों को नौकरी दिए बिना और मोहल्ला क्लिनिक बंद करना शुरू कर दिया है. हमने कोर्ट में एक PIL फाइल की है और हमें उम्मीद है कि हमें इंसाफ मिलेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here